Teri Meri Doriyaan Written Update (27 April 2024): अंगद पैसों के इंतजाम करता है और गैरी उसमें उसकी मदद करता है। किडनैपर द्वारा 5 लाख रुपए की मांग की गई थी, जिसमें कुछ पैसे गैरी भी अंगद को लाकर के देता है। मनवीर अंगद कोई परेशान देखकर खुद भी बहुत परेशान होती है और उससे कहती है कि अगर किडनैपर ने केवल उसे ही बुलाया होता तो इतनी परेशान नहीं होती मगर उन्होंने साहिबा को भी उसके साथ बुलाया है।
इसे भी पढ़ें: Anupama Written Update 27 April 2024 Episode
एक चिंता का विषय है और उसे साहिब पर रति भर भी भरोसा नहीं है उसे पता है कि वह कैसे सब कुछ खराब कर देती है अंगद उससे कहता है कि अभी उसे इन सब बातों से मतलब नहीं है उसे केवल अपने बेटे अकीर को बचाना है। इसे आगे अंगद उसे कहता है कि वह अमनप्रीत और उसके परिवार से अकीर वाली बातों पर डिस्कशन करें और उन्हें समझाएं कि उसके हालात क्या है। मनवीर उससे कहती है कि वह उनसे जरूर बात करेगी अभी वह अकीर को लाने के बारे में सोचें अंगद इसके बाद साहिबा को फोन करता है और वहां से निकल जाता है साहिबा अकीर के लिए पानी और खाना पैक करती है।
बीजी ने दी साहिबा को हिम्मत
अंगद साहिब के घर के बाहर आता है और उसे कॉल करता है कि वह भी बाहर आए साहिब बाहर निकलने लगती है कि तभी बाहर बिजी और दिलजीत खड़े होते हैं बीजी साहिबा को हिम्मत देती है। अकीर को लाने को कहती है दिलजीत केवल खड़ा हुआ यह सारी चीज देख रहा होता है साहिबा जाती है और बाहर उसे अंगद मिलता है कि तभी वहां जाते-जाते वह गिरने लगती है और अंगद उसे बचा लेता है यह सब चीजें दिलजीत खड़ा हुआ देख रहा होता है और बिजी से कहता है कि ना जाने क्यों उसे ऐसा महसूस हो रहा है की साहिब और अकीर उससे बहुत दूर जा रहे हैं।
अब दोबारा शायद उसके पास लौट करना आए बिजी उसे समझता है और कहती है कि वह दोनों अकीर के माता-पिता है जिस पर दिलजीत जोरदार गुस्सा होता है और केवल यह कहता है कि अकीर की मां उसके पास है ओर कोई भी नहीं।
ऐसे हुआ किडनैपर का खुलासा
घर से आगे निकलते ही उन दोनों को किडनैपर का मैसेज आता है कि वह पुरानी म्यूजियम के पास लागे घने जंगल में पहुंचे दोनों एक साथ वहां पहुंचते हैं और वहां भी अकीर को लेकर दोनों में जमकर लड़ाई बज जाती है मगर फिर भी अंगद और साहिब अंदर जंगल की ओर बढ़ते हैं जहां अंगद को साहिबा पानी देती है अंगद पानी लेने से मन करता है और उसे बताता है कि उसने प्रण लिया है कि जब तक अकेले मिल नहीं जाता है वह बिना पानी के और खाने के रहेगा साहिबा या सब सुन शॉक में आ जाती है।
Teri Meri Doriyaan Written Update
दूसरी ओर मनवीर और जसलीन अमु के माता-पिता से बात करने पहुंचते हैं जहां अमु के पिता बेहद गुस्से में नजर आते हैं और कहते हैं कि अंगद का यह फैसला बिल्कुल गलत है उसे सब कुछ पुलिस के पास छोड़ देना चाहिए जिस पर मनवीर उससे कहती है कि आखिर वह बरार खानदान का चिराग है और वह बिल्कुल नहीं चाहती है कि ऐसा कुछ हो फिर भी अमु के पिता इस चीज पर अधिक गुस्सा रहते हैं की अंगद जो भी कर रहा है वह गलत है तभी गैरी वहां आता है और अमु के पिता से बातचीत करता है जिस पर वह कहते हैं कि यह सब बिल्कुल गलत है गैरी उनके खिलाफ बोलता है और वह गुस्से में आ जाते हैं दोनों में खूब बहस बाजी होती है और जसलीन उसे वहां से जाने को कहती है कीरत भी पीछे से आती है फिर जसलीन कीरत से कहती है कि वह गैरी को वहां से लेकर के जाए अमु और उसके माता-पिता कमरे के अंदर जाते हैं जहां उनकी नजर के सामने अमु को पैनिक अटैक्स आने शुरू हो जाते हैं तभी मनवीर और जसलीन अमनप्रीत से बात करने आते हैं मगर उसके माता-पिता उन्हें लौटा देते हैं।