Anupama 26 April Episode: स्टार प्लस के शो अनुपम में आज के एपिसोड की शुरुआत में डिंपी अनु को फोन करके यह बताती है कि वह घर से भाग गई है और वहां से डिंपी ने अपना फोन ऑफ कर लिया था और टीटू के दोस्त के पास रुकने चली गई है। इधर अनुपम यह सारी बातें यशदीप से शेयर करती है।
डिंपी के घर से चले जाने के बाद वनराज बहुत गुस्से में होता है और पहले तो यह इल्जाम काव्या पर लगता है कि उसने ही डिंपी को ऐसी हरकत करने के लिए उकसाया होगा मगर काव्या के मना करने के बाद वह यह आरोप अनुपम पर लगा देता है।
अनुपमा जहां आज सेमी फाइनल की तैयारी कर रही थी तो वही वनराज उसे फोन करता है और उसे खूब सुनाता है, फोन यशदीप के पास होता है तो वह उसे अनुपम को देने को कहता है अनुपमा को फोन देते ही वनराज उसे खूब खरी खोटी सुनाता है। जिसके बाद अनुपमा भी उसे जवाब देती है और कहती है कि उसने डिंपी से ऐसी हरकत करने के लिए नहीं कहा है।
श्रुति की घर वापसी होती है जहां अध्या पूरे डेकोरेशन के साथ उसका वेलकम करती है जिसको देखकर श्रुति बहुत खुश होती है बातों ही बातों में वह अनुपमा को याद करती है मगर छोटी उसे अनुपमा के बारे में ना बात करने की सलाह देती है।
शुरू हुआ कंपटीशन
कंपटीशन की शुरुआत होती है जहां सेमीफाइनल राउंड बेहद कठिन होने वाला था। इस राउंड में जजों के टेस्ट को जाने बिना ही कंटेस्टेंट्स को उनके पसंद का डिश पेश करना था जिसकी एक टाइम लिमिट भी सेट की गई थी। कंपटीशन की शुरुआत होती है और अचानक हुई घटना को देखकर अनुपमा बेहोश हो जाती है इसके बाद उसे कंपटीशन से डिसक्वालीफाई कर दिया जाता है यह सब सुनकर अनुपमा बहुत रोती है और बिजी उसे शांत करती हैं।
तोशू अनुपमा के डिसक्वालीफाई होने से बहुत खुश होता है और किंजल उसे पर जोरदार भड़कती है। और कहती है कि उसे कंपटीशन से इसलिए नहीं निकल गया है कि वह हार गई है उसे बिना खेले ही डिसक्वालीफाई किया गया है। अनुज भी यह जानकर बेहद परेशान होता है