Anupama 29 August 2024 Written Update

Anupama 29 August 2024 Written Update : स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा के आज के एपिसोड में अनु मेघा के घर रहती है कि तभी मेघा घर में दाखिल हो जाती है और आध्या को यह एहसास होता है कि अनुपमा घर के अंदर ही है। इसलिए वह कोशिश करती है कि वह मेघा को संभाल सके और उसे मंदिर चलने को कहती है मेघा मंदिर जाने को तैयार हो जाती है और लीला घर में आने वाले मेहमानों को लेकर बहुत परेशान होती है। एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा वीरेन और मेघा के घर पहुंचती है और वह आध्या के कमरे में जाती है।

उसे आद्या का लिखा हुआ लेटर मिलता है जिसमें उसे अनु और अनुज के साथ किए अपने बर्ताव पर बहुत पछतावा होता है वह खुद को बहुत ट्रोल करती है उसे यह लगता है कि वह उन लोगों के लिए बिल्कुल सही नहीं थी क्योंकि जिस प्रकार का बर्ताव वह उन लोगों से कर रही थी वह बिल्कुल भी सही नहीं था।अनु लेटर्स को देखकर बहुत भावुक होती है उसे यह एहसास होता है कि उसकी बेटी अब बड़ी हो गई है कि तभी वीरेन और मेघा घर में दाखिल होते है।

अनू अलमीरा में छिप जाती है छोटी को यह एहसास होता है की अनु अलमीरा में छिपी हुई है इसलिए वह मेघा को उसकी बेचैनी के लिए मंदिर चलने को कहती है मेघा मान जाती है और वे लोग मंदिर जाने को तैयार होते हैं तभी उसकी नजर पड़ती है कि उनके घर की खिड़की खुली हुई है गार्ड पर मेघा बहुत गुस्सा होती है तो गार्ड उसे बताता है की अनु उससे मिलने आई हुई थी मेघा फिर बेचैन होती है तो आध्या उसे समझती है और उसे अनु से मिलने के लिए मना लेती है।मेघा जब कमरे से बाहर जाती है तो अनु अलमारी से बाहर निकलती है और आध्या उसे देखकर भावुक हो जाती है और दोनों एक दूसरे से अपने प्यार को जाहिर करते है।

वहां से निकलने के बाद अनु यह तय करती है कि वह बाबूजी को और अनुज को आध्या से जुड़ी बात बताएगी।लीला परेशान होती है कि वह मेहमानों का स्वागत कैसे करेगी और परितोष यह तय करता है कि वनराज के न होने की वजह से वह मेहमानों का स्वागत करेगा। मीनू को बार-बार इस बात का दुख है कि सागर उसके लिए नहीं सोच रहा है और सागर मीनू के हित में जाकर उसके प्रति अपने प्यार को जाहिर नहीं करना चाहता है। लड़के वाले घर आते हैं और मीनू को देखने की मांग करते हैं लड़के वाले टीटू से भी सवाल जवाब करते हैं जिस पर टीटू उन्हें बताता है कि वह वह केवल डिंपी और अंश के लिए रहता है।

Leave a Comment